
" आम भारतीय तो हमेशा से एक है और कभी आपस में जात पात के नाम पर नहीं लड़ना चाहता, बल्कि व्यस्ततम दिनचर्या में व्यक्ति को खुद के जाती धर्म, भेदभाव आदि के बारे में सोचने का टाइम भी नहीं मिलता पर फिर भी अगर अगर जाती, धर्म, प्रांतवाद और भाषावाद के नाम पर झगडे होते हैं, आपस में संघर्ष होते है, तो कुछ स्वार्थी और मतलबपरस्त लोग जो तथाकथित रूप से देश के कर्ताधर्ता बने हुए हैं उनके कारण होते है, उनके द्वारा निर्मित नीतियों के कारण होते है| आम भारतवासी तो एक था, एक है, और एक होकर रहना चाहता भी है, आपका यह अभियान करारा जवाब है ऐसे लोगों को जो देश की जनता को जाती धर्म भाषा के नाम पर बाँटने का सपना संजोये हैं |
कभी जात पात के नाम पर, तो कभी आरक्षण के नाम पर, तो कभी जाती आधारित जनगणना के नाम पर केवल देश को बाँटने का काम इन स्वार्थी तत्वों के द्वारा किया जाता है पर अब आपके इस अभियान से जनता में जिस प्रकार नयी चेतना तथा जागरूकता का संचार हो रहा है, निश्चित रूप से इस प्रकार का कुत्सित प्रयास करने वालों को मुहतोड़ जवाब मिलेगा और आपका प्रयास "अभियान भारतीय" के रूप में अवश्य सफल होगा"
उक्त विचार गुरुकुल महिला महाविधालय की प्राचार्य आदरणीया अर्चना दीछित जी तथा साथी प्राध्यापक जनों ने "अभियान भारतीय" के टीम के समक्ष व्यक्त किये और इस अभियान के लिए अपनी ओर से अधिकाधिक सन्देश प्रेषित कर इसे सफल बनाने का संकल्प भी सबने लिया |
चिंतन करने पर उपरोक्त बातें पूर्णतः सच ही प्रतीत होती है, आज के परिवेश में कुछ लोग न जाने क्यों हमारे अनेकता में एकता की संस्कृति से परिपूर्ण देश को एकता से अनेकता की ओर ले जाने में प्रयासरत हैं, कभी जाती धर्म के नाम पर, तो कभी भाषावाद और प्रांतवाद के नाम पर लोगों की भावनाओं की भड़काकर मतलब की रोटी सेंकने में लगे हुए हैं | क्या केवल जाती आधारित जनगणना से ही देश की वास्तविकता का अंदाजा होगा ? बिलकुल नहीं !! पर इससे लोगों को आपस में बाँटने का बहाना कुछ लोगों को अवश्य मिल जायेगा| निश्चित रूप से आरक्षण की प्रक्रिया भी जातिवाद को बढ़ावा देकर जनता में आपसी द्वेष और वैमनस्यता के बिज बोने में प्रमुख कारक सदा से रहा है| आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए, पर जाती धर्म के आधार पर, नहीं आर्थिक स्थिति के आधार पर जिससे प्रतिभावान और योग्य मगर आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को इसका लाभ मिले और लोगों के मन में वैमनस्यता, द्वेष की भावना के स्थान पर संतुष्टि और ख़ुशी के भाव तथा चेहरे पर मुस्कान नजर आये और देश की उत्तरोत्तर उन्नति के साथ ही हमारा भारत विश्वगुरु के रूप में पुनः प्रतिष्ठित हो सके |
इसी उद्देश्य को लेकर "अभियान भारतीय" आज देश की जनता के समक्छ उपस्थित है , मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है की जो व्यक्ति, विचारधारा अथवा नीतियाँ लोगों को आपस में लड़ाने का, उनके मन में आपसी विद्वेष की भावना का संचार कर उन्हें बाँटने का प्रयास करती हैं, "अभियान भारतीय" उसका विरोध अपने एकता, भारतीयता तथा आपसी प्रेमभाव के सन्देश के द्वारा करेगी और भारत की जनता को एकता के सूत्र में पिरोने के लक्छ को अवश्य प्राप्त करेगी, मै अंत में सभी देशवासियों को जिनका सन्देश "अभियान भारतीय" के लिए हमें प्राप्त हो रहा है सादर आभार व्यक्त करता हूँ तथा पिछले पोस्ट पर मिले स्नेह और आशीर्वाद के लिए मै अपने समस्त सुधि पाठकों तथा आत्मीय जनों का भी आभारी हूँ, वन्दे मातरम ............!!|
.
ReplyDeletewonderful post !...Vandematram !
.
बढ़िया पोस्ट. गौरव जी, अभियान भारतीय का फैलाव निरंतर अधिकाधिक होता जा रहा है.
ReplyDeleteआपको सेवई, मोदक और ठेठरी-खुर्मी की बधाई.
आपके अभियान को कामयाबी मिलेगी ही। बस जरुरत है युद्धस्तर पर इसके प्रसार की। वैसे भी मेरी जाति भारतीय है औऱ कुछ नहीं।
ReplyDeleteवंदे मातरम
सद्भाव का सन्देश देती शानदार पोस्ट - अर्चना दीक्षित जी और उनकी सोच को सादर प्रणाम
ReplyDeleteबढ़िया पोस्ट.
ReplyDeleteवंदे मातरम
वाह भैया क्या बात है अभियान भारतीय जरुर सफल होगा ........
ReplyDeleteअच्छा ब्लॉग ,अच्छी पोस्ट । अनंत शुभकामनाएं
ReplyDeleteन जानिए आप मुझे मेरे नाम से, रंग रूप से न काम से भारत में रहता हूँ और भारत को चाहता हूँ दिलोजान से देश ही माता पिता और देश ही मेरा भगवान है, मै "भारतीय" हूँ बस यही मेरी पहचान है ..........!!
ReplyDeleteहम सभी भारतीय हैं और अपने देश से प्यार करते हैं .....
पर फिर भी हर किसी के मन में यह जिज्ञासा होती है ब्लॉग लिखने वाला दरअसल है कौन ....
मेरे ख्याल से पहचान तो देनी ही चाहिए ......!!
बढ़िया लगी पोस्ट , व्यवस्था चलाने के लिये नाम रूप में जाना भी जरुरी है , जैसे कौन कौन टिप्पणी दे गये , क्या आप जानना नहीं चाहेंगे ?
ReplyDeletelkchhy ka nirdharn + pryas = sflta .yhi jivan ka flsfa hona bhi chahiye .bhut bhut dhnywaad .
ReplyDeleteवन्दे मातरम मित्रों !!
ReplyDeleteआप सभी को बड़े खेद के साथ सूचित कर रहा हूँ की मेरी यह प्रोफाइल सहित ब्लॉग पुनः दुर्भावनावश हैक कर ली गयी है | "जिसे पुनः पाने को मै प्रयासरत हूँ", निश्चित ही ऐसी हरकत इस प्रोफाइल की बढती लोकप्रियता और "अभियान भार्त्यिया" के निरंतर प्रसार को रोकने के लिए किया गया है, जो की निश्चित रूप से हमारी सफलता ही है |
मै यह सन्देश अपने नवनिर्मित प्रोफाइल से आप सभी को प्रेषित कर रहा हूँ , मै सभी हैकर्स सहित उन तत्वों को शख्त लहजे में बता देना चाहता हूँ की आप जितने बार भी चाहें मेरी प्रोफाइल हैक करें पर मेरे विचार, मेरे आशिर्वाद्कों को, मेरे शुभचिंतकों को, मेरे मित्रों को, मेरी भावना को, मेरे देशप्रेम को, मेरे उत्साह को, "अभियान भार्त्यिया की लोकप्रियता को कदापि हैक नहीं कर सकते हैं वरन आपके इन प्रयासों से हमारी लोकप्रियता में और वृद्धि होगी |
जब हम "अभियान भारतीय" की दूसरी सीडी को आप सभी के समक्छ प्रस्तुत करने वाले थे और ऐसे समय में इस प्रोफाइल का हैक होना थोडा कस्त्दायक तो है पर मैंने हारना नहीं सिखा है आप सभी तक मै जल्दी ही इस प्रोफाइल अथवा नवनिर्मित प्रोफाइल के साथ उपस्थित होऊंगा ऐसी आशा ही नहीं वरन विश्वास है |
आप सभी से निवेदन है की फ़िलहाल आप मुझसे संपर्क मेरे न. 09301988885 पर तथा इस प्रोफाइल में कर सकते हैं आप सभी से मै अपील करता हूँ की आप सभी मुहे कृपया मित्रता निवेदन प्रस्तुत करें जिससे मै पुनः आप सभी के करीब आ सकूँ .......आपका अपना :- गौरव शर्मा "भारतीय" {gouravsharma.2222@gmail.com, 09301988885}
बढ़िया पोस्ट
ReplyDeletehttp://shayaridays.blogspot.com